Legacy Software in Software Engineering

हेल्लो दोस्तों ..! आज की हमारी BCA 3rd Year की topic Legacy Software है इसमें हम लोग लिगेसी सॉफ्टवेर के बारे में डिटेल्स से पढेंगे |

Introduction To Legacy Software :

पुराने programs को legacy software कहा जाता है। समय के साथ जब computer एवं बिजनेस की  आवश्यकता बदलती जाती है तो पुराने program में आवश्यकतानुसार कोडिंग में नए नए कोड आवश्यकता अनुसार  परिवर्तन करते जाते हैं।

कभी-कभी program में अनेक दिक्कते होती है जिन्हें दूर करने के लिए पूराने program के अनुसार ही नया program बनाया जाता है इस स्थिति में पुराने program को legacy software कहेंगे। कुछ निम्न परिस्थितियों जब पुराने rogram / Software को हटाकर नया develop किया जाता है।

  1. नये computer technology में दिये गये नये environment में पुराने program सही प्रकार से नहीं चल सकते।
  2. व्यवसाय में परिवर्तन आ गया है इसलिए नये प्रकार के software की अवश्यता है।
  3. लये प्रकार के database के अनुसार software में सुधार की आवश्कयता होती है।
  4. Software को जो design दिया गया है वह पुराने style का है तो उसे अधिक user friendly बनाना चाहते हैं।Software में computer technology में Changes के साथ कुछ निम्न प्रकार उसके nature में परिवर्तन आया है ।
Software Engineering Legacy सॉफ्टवेर किसे कहते है ?
Diagram Of Legacy Software In software Engineering

पहला युग (First era):

Custom software

Limited distribution

Batch oriented

दूसरा युग (Second era):

Database software

Multi-user

Real time

Product software

तीसरा युग (Third era):

Embedded System

Distributed System

Consumer Impact

चौथा युग (Fourth era):

Object Oriented Technology

Parallel Computing

Artificial Neural Network

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *